Wednesday 3 November 2010

मानव-दीप

मिट्टी, कांच और धातु के
कितने तरह के दिये
बनाये जाते हैं
जलाये जाते हैं,
बुझाये जाते हैं
और हम मानव भी
मिट्टी के नये दिये की तरह
हाड़-मांस के पुतलों के
आकार में
धरती पर आते हैं
जलते हैं, टिमटिमाते हैं
कभी-कभी साथ मिलकर
खास अवसरों पर
दीपावली की तरह ही
हँसते हैं
रोते हैं
जगमगाते हैं
परेशानियों, मुसीबतों और
दुखों के थपेड़े खाकर भी
जलते रहते हैं
अच्छे बुरे कर्मों को कर
प्रकाश फैलाते हैं
फिर जीवन की लौ के बुझते
उन्ही मिट्टी के दियों से
गल जाते हैं
और मिट्टी में मिल जाते हैं.

22 comments:

  1. bahut sundar..... aaj phli baar aapke blog par aana hua,bhut achha lga....

    ReplyDelete
  2. maanav deep...!

    insaani chiraag...........!!!


    maati kaa hi diyaa huaa naa shanno ji..?

    ReplyDelete
  3. नए साल पर हार्दिक शुभकामना .. आपकी पोस्ट बेहद पसंद आई ..आज (31-12-2010) चर्चामंच पर आपकी यह रचना है .. http://charchamanch.uchacharan.blogspot.com.. पुनः नववर्ष पर मेरा हार्दिक अभिनन्दन और मंगलकामनाएं |

    ReplyDelete
  4. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.

    अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
    तय हो सफ़र इस नए बरस का
    प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
    सुवासित हो हर पल जीवन का
    मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
    करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
    शांति उल्लास की
    आप पर और आपके प्रियजनो पर.

    आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  5. सुमन जी, मनु जी, नूतन, डोरोथी और सत्यम...

    आप लोगों को मेरी रचना सराहने व नववर्ष की शुभ कामनाओं के लिये बहुत-बहुत धन्यबाद. आपको भी नववर्ष मंगलमय हो...सबका जीवन समृद्धि व उल्लास से परिपूरित हो.

    ReplyDelete
  6. मानव जीवन का सरल अंदाज़ मै चित्रण करके बताया है आपने दोस्त की मानव मिट्टी से बना है और इसी मै हमे मिल जाना है !
    बहुत सुन्दर अंदाज़ मै लिखी गयी रचना !
    आज पहली बार आपके ब्लॉग मै आई और आना सफल हुआ !

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रस्तुति ।
    हिन्दी को ऐसे ही सृजन की उम्मीद ।
    धन्यवाद....
    satguru-satykikhoj.blogspot.com

    ReplyDelete
  8. सच है ये शरीर भी तो दिए की तरह ही है ... संवेदनशील रचना है ..

    ReplyDelete
  9. पहली बार आपको पढ़ा .अच्छा और भाव प्रधान लिखती हैं आप. बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  10. मीनाक्षी जी, राजीव जी, दिगंबर जी, और कुँवर जी,

    आप सबकी प्रशंसा और प्रोत्साहन के लिये साभार धन्यबाद.

    ReplyDelete
  11. वाह ! शन्नो जी.....चोला माटी का हे रे ....सुन्दर...

    ReplyDelete
  12. आपकी कविता वटवृक्ष में पढी, आपका ब्‍लॉग देखा, बहुत अच्‍छा लगा , दिल्‍ली हिन्‍दी भवन में ब्‍लॉगर्स सम्‍मेलन में भी आपकी चर्चा सुनी । बधाई स्‍वीकारें......

    ReplyDelete
  13. अत्यंत ही खूबसूरत प्रस्तुति

    ReplyDelete
  14. मनोज जी, रचना और ब्लाग की सराहना के लिये हार्दिक धन्यबाद. और दिल्ली हिंदी भवन में ब्लागर्स सम्मलेन में मेरा नाम आया इसके बारे में आपसे जानकर बहुत खुशी हुई.

    ReplyDelete
  15. श्याम जी एवं तीसरी आंख जी, रचना की प्रशंसा के लिये आप लोगों का हार्दिक धन्यबाद.

    ReplyDelete
  16. फिर जीवन की लौ के बुझते
    उन्ही मिट्टी के दियों से
    गल जाते हैं
    और मिट्टी में मिल जाते हैं.

    .sach sabkuch mitti mein mil jaata hai lekin sab jaante hue bhi insaan bhag raha hai, bas bhag raha hai ek-dusare ke pechhe.

    bahut badiya jeewan ki yatharta ko batlati sundar rachna..

    ReplyDelete
  17. आपकी टिप्पणी के लिये आभार सहित बहुत धन्यबाद, कविता जी.

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर...
    अनूठे शब्द...

    ReplyDelete
  19. सेमंत जी, आपका बहुत धन्यबाद.

    ReplyDelete
  20. फिर जीवन की लौ के बुझते
    उन्ही मिट्टी के दियों से
    गल जाते हैं
    और मिट्टी में मिल जाते हैं.


    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है आपकी.
    परन्तु,क्या हम केवल शरीर मात्र ही हैं,shanno जी.

    आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  21. राकेश जी, स्वागत है आपका और रचना की सराहना के लिये बहुत धन्यबाद. ये तो शरीर है जो नश्वर है वरना अंतरात्मा भी बहुत कुछ सहती और कहती है. आपका ब्लाग भी शीघ्र देखूँगी. नव वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की आपको भी बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete